Home » , , , » Rajasthan 3rd grades REET Exam 2015 notifications

Rajasthan 3rd grades REET Exam 2015 notifications

Advertisement

REET Exam 2015  notifications, REET 2015 1st & 2nd level  syllabus, REET district wise post deatails, Bser REET requirement 2015, Rajasthan 3rd grade teachers news, 

Rajasthan REET Exam 2015  notifications

REET 2015 District Wise (Expected Post):-

Below is our expectation of 3rd Grade Teacher 2015-2016
vacancies.
S.No. DISTRICT 3rd Grade Teacher
1 Ajmer 1438
2 Alwar 2010
3 Barmer 1800
4 Bharatpur 1320
5 Bhilawada 1213
6 Bikaner 930
7 Bundi 430
8 Chittorgarh 983
9 Churu 1006
10 Dausa 790
11 Dholpur 550
12 Sri Ganganagar 956
13 Hanumangarh 943
14 Jaipur 2170
15 Jaisalmer 460
16 Jalore 890
17 Jhalawar 950
18 JhunJhunu 1059
19 Jodhpur 1603
20 Karoli 567
21 Kota 684
22 Nagur 1156
23 Pali 1345
24 Rajsambandh 659
25 Sawaimadhopur 664
26 Sikar 1239
27 Tonk 654
28 Bara 454
29 Sirohi 403
30 Udaipur 455
31 Pratapgarh 543
32 Dungarpur 439
33 Banswara 380
Total 30000 post.

REET Exam news in Hindi :- 

शिक्षक भर्ती और पात्रतापरीक्षा-2015 (रीट) में उत्तीर्ण होने केलिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करनाअनिवार्य होगा। रीट की प्रस्तावितगाइडलाइन में यह प्रावधान है। प्रदेश मेंसंभवत यह पहली बार होगा जब किसी भर्ती में शामिल होने केलिए न्यूनतम अंकप्राप्त करना अनिवार्य होगा। एनसीटीईकी गाइडलाइन के मुताबिक टेट में न्यूनतम60 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला हीशिक्षक भर्ती के योग्य माना गया है। रीटऔर आरटेट की परीक्षा का स्तर समान है। इसको देखते सरकार ने रीट में उत्तीर्ण
होने के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंकप्राप्त करनाअनिवार्य किया है। पिछलीसरकार ने इसमें आरटेट के न्यूनतम प्राप्तांकोंमें छूट दी थी। इसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसको देखते हुए इस प्रावधान को लागू करने से रीट का मामलाकोर्ट में जा सकता है। इस प्रावधान के कारणआरटेट की पात्रता रखने वाले उन
अभ्यर्थियों को रीट में फिर से शामिलहोना पड़ेगा, जिनके 60 फीसदी से कम अंकहै। प्रदेश में वर्तमान में 11.50 लाख बीएड और बीएसटीसी
डिग्रीधारी हैं। दो बार
आरटेट का आयोजन हो चुका है। इसमें
7,50,218 के पास आरटेट की योग्यता है।
इनमें से केवल 2,22,615 बीएड व
बीएसटीसी धारियों ने ही 60 फीसदी से
अधिक अंकों से आरटेट उत्तीर्ण कर रखी है। पांच लाख से अधिक
अभ्यर्थियों को फिर
से रीट देनी होगी। टीएसपी एरिया को
मिलेगी छूट : रीट में पास होने के लिए 60
फीसदी अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता
टीएसपी के अनुसूचित जनजाति के
अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होगी। राज्य सरकार के नियमानुसार
अधिसूचित क्षेत्रों
(टीएसपी) के अनुसूचित जनजाति के
अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक
36 प्रतिशत निर्धारित हैं। आरटेट : 2011
लेवल प्रथम : 2,98,958 अभ्यर्थियों के पास
पात्रता। 1,14,187 अभ्यर्थियों के 60% से ज्यादा अंक।
द्वितीय : 2,49,961 के पास
पात्रता। 79,217 के 60% से ज्यादा अंक।
आरटेट : 2012 लेवल प्रथम : 43,084 के पास
पात्रता। 11,593 अभ्यर्थियों के 60
फीसदी से अधिक अंक हैं। द्वितीय :
1,58,215 के पास पात्रता। 17,618 के 60% से ज्यादा अंक।
सुप्रीम कोर्ट में चल रहा
आरटेट के अंकों में छूट का मामला तत्कालीन
राज्य सरकार ने आरटेट 2011 और 2012 में
आरक्षित वर्ग को न्यूनतम उत्तीर्णांक में
शिथिलता देते हुए 5 से 20% तक की छूट दे
दी थी। इस पर आपत्ति जताते हुए कुछ अभ्यर्थी मामला
हाईकोर्ट ले गए थे। कोर्ट ने
छूट को गलत माना था। इसके बाद सरकार ने
सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लिव
पिटिशन) दायर की। अभी मामला सुप्रीम
कोर्ट में विचाराधीन है। रीट के सिलेबस से
राजस्थान का जीके गायब रीट के सिलेबस में राजस्थान के
सामान्य ज्ञान को शामिल
नहीं किया है। पहले आरटेट को जो
सिलेबस था वही रीट का सिलेबस होगा।
रीट की प्रस्तावित गाइडलाइन के अनुसार
लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5 तक) और लेवल
द्वितीय (कक्षा 6 से 8 तक) दोनों ही पेपर 150 अंकों के होंगे।
प्रश्न पत्र हल करने के
लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया
जाएगा। लेवल प्रथम : बहु विकल्पी प्रश्नों
का मापदंड कक्षा 1 से 5 तक के निर्धारित
पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। कुछ प्रश्नों का
लेवल सेकंडरी स्तर का होगा। सिलेबस पांच खंडों में बंटा है। हर
खंड से 30 सवाल होंगे।
कुल 150 प्रश्न 150 अंकों के होंगे। लेवल
द्वितीय : प्रश्नों का मापदंड कक्षा 6 से 8
तक के पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। कुछ
प्रश्न 12वीं के स्तर के होंगे। सिलेबस चार
खंड में होगा। तीन खंड से 30-30 और चौथे से 60 सवाल होंगे।यानी कुल 150 प्रश्न 150
अंकों के होंगे। -
 This is not govt and official news & websites. He provides news only guesses.
Advertisement

0 comments:

Post a Comment